तीन सीगों वाले नंदी बाबा ने देह त्यागा: त्रिनेत्र नंदी की पूजा करते थे श्रद्धालु, शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर: श्री जटाशंकर धाम के प्रसिद्ध तीन सींग के नंदी बाबा ने लगभग 21 वर्ष की आयु में गुरुवार की शाम देह त्याग दी। लोक न्यास श्री जटा शंकर धाम अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि करीब 15 वर्ष पहले एक नंदी बैल विचरण करते हुए श्री जटाशंकर धाम आए थे। उस समय उनकी आयु करीब 6 साल थी और उक्त नंदी के तीन सींग थे। साथ ही ललाट पर तीसरा नेत्र भी होने का निशान था। तभी से नंदी बाबा जटाशंकर धाम में विशेष आकर्षण और आस्था का केंद्र बने हुए थे और लोग उनकी पूजा अर्चना करते थे।

बता दें कि, नंदी बाबा पिछले कुछ समय से बीमार थे। जिनका निरंतर इलाज करवाया जाता रहा। स्थानीय डॉक्टरों के साथ ही उपसंचालक विटनरी के नेतृत्व में 5 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने भी इलाज किया।

शुक्रवार की सुबह होंगे समाधिस्थ

न्यास अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि नंदी बाबा का शुक्रवार की सुबह 10 बजे समाधि संस्कार उसी स्थान पर किया जाएगा जहां उन्होंने अंतिम सांस ली है। साथ ही उसी स्थान पर स्मृति स्थल भी विकसित किए जाने की योजना है। समाधि क्रिया विधि विधान से होगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button