तीन बदमाश जिलाबदर: बिना अनुमति के जिले में नहीं कर पाएंगे प्रवेश, अवैध शराब का परिवहन करने वाला वाहन राजसात

[ad_1]
अशोकनगर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कलेक्टर ने जिले के तीन अपराधियों को जिलाबदल कर दिया है। यह तीनों विभिन्न अपराधों में लिप्त थे। सोमवार को कलेक्टर आर उमा माहेश्वरी ने इस संबंध में आदेश जारी किए। यह बिना आदेश के जिले में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। एक दूसरे मामले में अवैध शराब का परिवहन करने वाले वाहन को भी राजसात किया गया है ।
इन्हें किया जिलाबदर
सीताराम (39) निवासी हाटकापुरा खटकयाना मोहल्ला चंदेरी थाना चंदेरी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में 20 प्रकरण दर्ज होने पर एक साल के लिए जिलाबदर किया गया है। उमर खां (46) निवासी कटरा मोहल्ला अशोकनगर थाना कोतवाली के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में 20 प्रकरण दर्ज होने पर एक साल के लिए जिला बदर किया गया है। सगीर खां (42) निवासी चंदेरी थाना चंदेरी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में 11 प्रकरण दर्ज दर्ज होने पर एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है। जिला बदर की अवधि में अशोक नगर जिले से लगे हुए समीपवर्ती जिला गुना, शिवपुरी, विदिशा एवं सागर की भौगौलिक सीमाओं से निष्कासित करने एवं बिना किसी विधि संगत एवं सक्षम आदेश, अनुमति के अशोकनगर जिले की सीमाओं के अंदर प्रवेश नही करेंगे।
अवैध शराब का परिवहन करने वाला वाहन राजसात
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आर. उमा महेश्वरी द्वारा मनोज शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा (33) निवासी जेल के पास अशोक नगर के विरुद्ध अवैध शराब का परिवहन करने पर बुलेट क्रमांक एमपी 67 एमजे 1544 को राजसात करने के आदेश जारी किए हैं।
Source link