National

Manipur Unrest: अशांति के बीच स्कूलों को दोबारा खोलने की तैयारियां! शिक्षा निदेशक ने क्या कहा?

Manipur Unrest: मणिपुर में स्कूल शिक्षा निदेशक एल नंदकुमार सिंह ने कहा, मणिपुर में छात्रों के कल्याण के लिए सरकार ने आज से कक्षा 1 से 8 तक के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया है। बता दें कि राज्य में विभिन्न प्रबंधन समूहों द्वारा प्रबंधित 4,617 स्कूल हैं।

मणिपुर की अशांति की खबरों के बीच कहा जा रहा है कि 4600 से अधिक स्कूलों में 96 स्कूल आज से खुलने के लिए तैयार नहीं हो सकते हैं क्योंकि उनका उपयोग राहत उपाय प्रदान करने के लिए किया जा रहा है।

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, इन 96 स्कूलों को वैकल्पिक व्यवस्था कर खोला जाएगा। छात्र स्कूल लौटकर खुश हैं। राज्य में 336 राहत शिविरों में 12,104 छात्र रह रहे हैं।

इसमें से 72.06% छात्रों को निकटतम संभावित स्कूल में प्रवेश दिया गया है। प्रत्येक राहत शिविर में रहने वाले विस्थापित छात्रों को विभिन्न स्कूलों में प्रवेश की सुविधा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं।

Related Articles

Back to top button