परिवहन विभाग यात्री बसों की व्यवस्था सुधारने कार्यवाही करे – भाजपा
जगदलपुर, 04 सितंबर। जिले में लचर व बिगड़ी यात्री परिवहन व्यवस्था में कड़ाई के साथ अविलंब सुधार करने को लेकर भाजपा नेताओं ने आरटीओ ऋषभ नायडू से मुलाकात की और इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। भाजपा नेताओं ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सडक़ों में दौड़ती यात्री बसों को जानलेवा बताया और मेटावाड़ा में हुए दुखद सडक़ दुर्घटना का उल्लेखकर यात्री परिवहन व्यवस्था को सख्ती से सुधारने जोर दिया। आरटीओ ने इस मामले में यथाशीघ्र कदम उठाने व कार्यवाही करने आश्वस्त किया है।

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय व जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह ने कहा कि यह सीधे जनहित से जुड़ा विषय है, जिस पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। क्षेत्रीय परिवहन विभाग सख्ती से यात्री बसों की व्यवस्था सुधारने नियमानुसार कार्यवाही करे।सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि यात्री बसों के छूटने में कम से कम 20 मिनट का अंतर सुनिश्चित हो, जिसे परमिट में भी दर्ज किया जावे, यात्री बसों व भारी माल वाहनों में स्पीड गवर्नर अनिवार्य रूप से लगाया जाये, जिसकी स्पीड 70 किमी से अधिक नहीं होनी चाहिए, यात्री बसों की उनके मॉडल, फिटनेस लायसेंस परमिट की जांच व वाहन चालकों की जांच सहित वाहन की क्षमतानुरप यात्रियों की संख्या की जांच भी क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा कड़ाई से नियमित रूप से की जावे। बसों में किराया सूची, फस्ट एड बाक्स, अग्निशमन यंत्र, चालक परिचालक का ड्रेस कोड आदि सुनिश्चित हो। इस दौरान भाजपा जिला मंत्री नरसिंह राव , जिला मीडिया प्रमुख आलोक अवस्थी, अमित कपूर, मनोज झा, सचिन उपाध्याय उपस्थित थे।