तीन दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरस

नई दिल्ली ,18अक्टूबर। संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरस 18 अक्टूबर 2022 को तीन दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं। इस वर्ष जनवरी में दूसरी बार कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है। श्री गुतेरस सबसे पहले मुम्बई में ताजमहल पैलेस होटल में मुम्बई आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वे आईआईटी मुम्बई में संयुक्त राष्ट्र- भारत साझेदारी विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।
20 अक्तूबर को श्री गुतेरस गुजरात के केवड़िया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली से संबंधित पुस्तिका मिशन लाइफ, इसके लोगो और टैगलाइन के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे। वे एकता प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित और गुजरात मोढेरा में सौरग्राम और सूर्यमंदिर भी देखने जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर जी-20 की भारत की अध्यक्षता और बहुपक्षवाद सहित विभिन्न विषयों पर श्री गुतेरस के साथ विचार-विमर्श करेंगे।