तीनों स्कूलों को विधिवत नोटिस जारी: 3 स्कूलों के 24 छात्रों के बस्तों का वजन तौला, 3- 5 किग्रा ज्यादा निकला

[ad_1]
शिवपुरीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी गुरुवार को शिवपुरी शहर के तीन प्राइवेट स्कूलों छात्र-छात्राओं का वजन तौलने पहुंचे। तीनों स्कूलों के करीब 24 बच्चों के बस्तों का इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौला तो 3 से 5 कि ग्राम ज्यादा वजन निकला है। इसे लेकर संबंधित स्कूल प्रबंधन को मौके पर ही हिदायत दी गई। इसके बाद तीनों स्कूलों को विधिवत नोटिस जारी करके जवाब मांगे जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी के बीईओ राजेश कम्ठान और बीआरसी बालकृष्ण ओझा गुरुवार को प्रभारी बीएसी दिनेश गुप्ता व अरविंद वर्मा के संग शहर के सेंट बेनेडिक्ट स्कूल, गणेशा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल और ज्ञान स्थली हाई स्कूल पहुंचे।
अशासकीय स्कूल बैग पॉलिसी-2020 के पालन के तहत कक्षा 1 से 8वीं के छात्र-छात्राओं के बस्तों का इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन से वजन लिया गया। सेंड बेनेडिक्ट स्कूल में आठ में से चार-पांच बच्चों के बस्ते का वजन ज्यादा पाया गया। गणेशा ब्लेस्ड स्कूल में आठ में से चार बच्चों के बस्ते का वजन ज्यादा पाया गया। बाद में ज्ञान स्थली हाई स्कूल के आठ बच्चों के बैग का वजन लेने पर छह बच्चों के बस्तों में वजन ज्यादा पाया गया।
बैग पॉलिसी के तहत इस तरह वजन निर्धारित है
कक्षा …………. वजन
कक्षा 1……… 1.6 से 2.2 किग्रा
कक्षा 2 ……… 1.6 से 2.2 किग्रा
कक्षा 3 ……… 1.7 से 2.5 किग्रा
कक्षा 4 ……… 1.7 से 2.5 किग्रा
कक्षा 5 ……… 1.7 से 2.5 किग्रा
कक्षा 6 ……… 2 से 3 किग्रा
कक्षा 7 ……… 2 से 3 किग्रा
कक्षा 8 ……… 2.5 से 4 किग्रा
निर्देश दिए, अब नोटिस जारी कर जवाब मांग रहे
पॉलिसी के तहत बैग का वजन निर्धारित से ज्यादा रखने पर संबंधित स्कूल संचालकों को निर्देश दिए हैं। एक या दो दिन छोड़कर अलग अलग पीरियड पढ़ाने को कहा, ताकि कॉपी व किताबों का बस्ते में बोझ कम हो सके। डायरी में पालकों को लिखें कि पीरियड के हिसाब से ही किताब व कॉपी रखें। स्कूलों को हर हाल में बैग पॉलिसी का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। नोटिस जारी करके जवाब मांगा जा रहा है। पॉलिसी का पालन नहीं होने पर स्कूल की मान्यता निरस्त करने तक की कार्रवाई होगी।
Source link