तिलवारा नर्मदा नदी में दो दिन बाद मिला शव: युवक ने बहन को मैसेज कर कहा- दुआओं में याद रखना, मम्मी को संभाल लेना; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Seoni
  • The Young Man Messaged His Sister And Said Remember In Your Prayers, Take Care Of Your Mother; Weeping Bad Condition Of Family

सिवनी43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिवनी जिले के लखनादौन थाना क्षेत्र के बिजना गांव के एक युवक का शव तिलवारा नर्मदा नदी में मिला है। युवक घर से कॉलेज के लिए गया था, वह शनिवार से लापता था। गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने लखनादौन थाने में दर्ज कराई थी। युवक ने बहन को मैसेज किया था कि दुआओं में याद रखना और मम्मी को संभाल लेना। अपने बच्चे का शव मिल जाने के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

शैलेंद्र ने शनिवार की शाम को उसकी बड़ी बहन के मोबाइल में मैसेज किया था। उसने मैसेज पर लिखा था कि तिलवारा के पुराने पुल के ऊपर गाड़ी खड़ी है। उसके बैग मैं चाबी रखी हुई है। दुआओं में याद रखना, मम्मी को संभाल लेना। युवक के भेजे मैसेज को पढ़कर मां-बाप और बड़ी बहन काफी परेशान हो गए। उन्होंने सबसे पहले इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंचे तो खड़ी थी बाइक
परिजन जल्द से जल्द तिलवारा के पुराने पुल पर पहुंचे, तो देखा कि बाइक खड़ी हुई है। परिजनों ने युवक को आस पास देखा, तो वह कहीं भी नहीं दिखा। परिजनों ने पुलिस की मदद से उसे खोजने की कोशिश की। पुलिस ने बिना देरी किए गोताखोरों की मदद से शैलेंद्र को नदी में तलाश कर रही थी। 2 दिन खोजने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। 2 दिन बाद गोताखोरों को सफलता मिली औऱ् तिलवारा में नर्मदा नदी में शैलेन्द्र का शव मिल गया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस घटना से परिजन को गहरा सदमा लगा है। उनका रो रोकर बुरा हाल है। परिवार वालों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि शैलेंद्र आत्महत्या जैसा कोई कदम उठा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे बेटे का किसी से कोई विवाद ही नहीं था। उसको किसी भी तरह की कोई टेंशन नहीं थी। यह घटना किस कारण से हुई इसमें असमंजस बना हुआ है।

पुलिस कर रही जांच
पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा हैकि आखिर युवक ने इस तरह का कदम क्यों उठाया। वहीं पुलिस परिजनों से और युवक से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। साथी मोबाइल की कॉल डिटेल्स भी निकाल रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button