Chhattisgarh
मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने किया पदभार ग्रहण
जांजगीर-चांपा । जिला पंचायत की नवनियुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने बुधवार को जिला पंचायत में अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों ने नये सीईओ का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
गुरुवार को उन्होंने जिला पंचायत की सभी शाखाओं का निरीक्षण क़िया। संबंधित शाखाओं के कामकाज की जानकारी लीं और अधिकारी, कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। नवपदस्थ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी है। इसके पूर्व वे जांजगीर-चांपा में संयुक्त कलेक्टर के पद पर पदस्थ थी। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा कि ग्रामीण विकास की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना है और ग्रामीणजनों की समस्याओं का निदान त्वरित करना है।
Follow Us