तालाब में मिला बुजुर्ग का शव!: अतरवाड़ा के तालाब में वृध्द की डूबने से हुई मौत, 5 दिन से थे गायब, पुलिस कर रही मामले की जांच

[ad_1]
छिंदवाड़ा6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कुंडीपुरा के ग्राम अतरवाड़ा के तालाब में दोपहर को एक वृध्द का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दरअसल वृध्द अतरलाल पिता हुकुमचंद यादव 60 पिछले 5 दिनों से लापता थे, ऐसे में अचानक आज गांव के ही कुछ लोगों को तालाब में एक शव तैरता दिखाईदिया। जिसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया तो मृतक की तस्दीक अतरलाल यादव के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि अतरलाल शराब पीने का आदि था, वहीं वह पांच दिनों से घर नहीं लौटा था, हालांकि उसके परिजनों ने लापता होने की कोई सूचना थाने में दर्ज नहीं कराई थी जिसके बाद अब संदेह भी पैदा हो रहा है, वहीं पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
सीएसपी बोली–परिजनों के ले रहे बयान
सारे मामले में सीएसपी प्रियंका पांडे का कहना है कि कुंडीपुरा पुलिस वृध्द की मौत को लेकर परिजनों के बयान ले रही है, हालांकि पोस्ट मार्डम रिपोर्ट में वृध्द की मौत का कारण पानी में डूबना बताया जा रहा है। फिर भी पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है।
Source link