तालाब में डूबने से 16 वर्षीय बालक की मौत: दोपहर में खेत पर जाने का कहकर निकला, परिवार को तालाब के पास मिली बनियान; शव कीचड़ में मिला

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Anuppur
  • In The Afternoon, Asking To Go To The Farm, The Family Found The Vest Near The Pond; Dead Body Found In Mud

अनूपपुर34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोतवाली थाना क्षेत्र के मौहरी गांव में कोयलारी नाला के तालाब में डूबने से 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई। कई घंटों बाद एसडीईआरएफ की टीम को युवक का शव तालाब में कीचड़ में फंसा हुआ मिला।

ग्राम पंचायत परसवार के मौहरी गांव निवासी बबलू प्रसाद पटेल के (16) पुत्र दीपांशु मंगलवार की दोपहर 11 बजे के लगभग कोयलारी नाला के तालाब के पास अपने खेत गया था। देर रात तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की। इस दौरान दीपांशु की बनियान कोयलारी नाला तालाब के घाट के मेढ में मिली। बनियान मिलने पर डूब जाने का संदेह होने पर खोजबीन की गई।

इस दौरान ग्रामीणों ने कोतवाली अनूपपुर को इसकी सूचना दी। खोजबीन के दौरान दीपांशु का शव तालाब के अंदर कीचड़ में फंसा मिला। उसे शुरूआती परीक्षण बाद जिला अस्पताल में लाकर रखा गया। बुधवार को पुलिस ने ड्यूटी डॉक्टर से मृतक के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप कर घटना की जांच शुरू की।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button