तालाब में डुबोकर की युवक की हत्या: बेल्ट पकड़कर तालाब में फेंका, सिर पर मारी लाठी, मौत, आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- Holding The Belt And Throwing It In The Pond, Hit The Head With A Stick, Death, The Accused Arrested
दमोह18 मिनट पहले
दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र के लुहारी गांव में युवक की विवाद के चलते तलाब में डुबोकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
हटा थाना क्षेत्र के लुहारी गांव का निवासी उत्तम अहिरवार शनिवार शाम तालाब किनारे खड़ा हुआ था। तभी तरवर लोधी वहां आया और पीछे से उत्तम का बेल्ट पकड़ा और तालाब में फेंक दिया। जब उत्तम ने तालाब से बाहर निकलने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके सिर पर लाठी दे मारी, जिससे वह तालाब में डूब गया और उसकी मौत हो गई।
हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि लुहारी गांव निवासी उत्तम से आरोपी तरवार का विवाद चल रहा था। विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। घटना की खबर मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों की निशानदेही पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इधर शव का पंचनामा करने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया है और शव परिजनों को सौंप दिया है।
Source link