ताइक्वांडो टीचर पर युवती से रेप का आरोप: खेल मैदान के रुम पर दुष्कर्म किया, फोन पर हुई बातचीत से डराकर करता रहा रेप

[ad_1]

धारएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

धार के SPDA ग्राउंड में खिलाड़ियों को ताइक्वांडो सिखाने वाले टीचर के खिलाफ पुलिस ने रेप सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया हैं। आरोपी टीचर ने पहले एक युवती से जान-पहचान की और बच्चों को ताइक्वांडो सिखाने के लिए भेजने की बात पर बातचीत करने लगा।

इस दौरान आरोपी टीचर ने दबाव बनाकर युवती को अपने कमरे पर बुलाया और अश्लील हरकते करने लगा, ऐसे में युवती आरोपी के घर से वापस आ गई और उससे बातचीत बंद कर दी। लेकिन आरोपी की हरकते यहीं नहीं रुकी, उसने युवती को दोनों के बीच में हो रही बातचीत के बारे में दूसरों को बताने की धमकी देकर फिर से मिलने बुलाया और युवती के साथ रेप किया। यौन शोषण से परेशान हो चुकी युवती ने इस बात की जानकारी अपने मंगेतर को दी। पीड़िता कोतवाली थाने पर पहुंची। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया हैं।

पुलिस भर्ती की तैयारी के दौरान हुई मुलाकात

महिला बाल विकास विभाग के अधीन वन स्टॉप सेंटर में प्राइवेट केस वर्कर के पद पर जॉब कर रही पीड़िता ने थाने पर दर्ज करवाए बयान में पुलिस को बताया कि वह साल 2020 में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी। फिजिकल के दौरान रनिंग करने के लिए एसपीडीए ग्राउंड जाना होता था, जहां आरोपी गगन सिंह पिता उपेंद्र सिंह मिला। बातचीत के दौरान आरोपी ने बताया कि खिलाड़ियों को मैदान के माध्यम से ताइक्वांडो सिखाता हैं, जिसके बाद हर दिन पीड़िता की मुलाकात आरोपी से होने लगी। इसी दौरान पीड़िता और आरोपी के बीच में मोबाइल नंबर एक्चेंज हुए, तभी आरोपी ने पीड़िता को दबाव देकर मिलने बुलाया, हालांकि पीड़िता ने आरोपी का विरोध किया तो उसने दोनों के बीच हो रही बातचीत को सार्वजनिक करने की धमकी दी। और उसके साथ लगातार रेप करता रहा। आरोपी टीचर साल 2021 से ही पीड़िता को परेशान कर रहा है।

मैसेज पर किया परेशान

पीड़िता के अनुसार 20 मई 2022 को आरोपी ने बातचीत करने के लिए घर आकर भी धमकाया था। साथ ही कल रात में करीब 9.30 बजे आरोपी गगन सिंह ने फोन पर मैसेज करके परेशान किया, अपने रुम पर मिलने के लिए बुलाया था। इधर, मामला एट्रोसिटी एक्ट से जुड़े होने के कारण कोतवाली पुलिस ने शून्य पर अपराध दर्ज किया है। मामले की पूरी जांच अब अजाक थाना पुलिस कर रही है।

डीएसपी नीलेश्वरी डावर के अनुसार पीड़िता युवती ने कोतवाली थाने पर अपने बयान दर्ज करवाए हैं, अब आगे की कार्रवाई अजाक थाना प्रभारी द्वारा की जाएगी। जल्द ही आरोपी को अरेस्ट किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button