अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई: परसमनिया के जंगल में चल रहा था कारखाना, 360 लीटर अवैध शराब नष्ट; आरोपी फरार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • The Factory Was Running In The Forest Of Parsamania, 360 Liters Of Illicit Liquor Destroyed; Accused Absconding

सतना9 घंटे पहले

सतना जिले के आदिवासी बाहुल्य परसमनिया क्षेत्र के जंगल में चल रहे अवैध शराब बनाने के कारखाने का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस अवैध कारखाने से 360 लीटर अवैध शराब जब्त कर नष्ट की गई है। गांधी जयंती के दिन हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

हासिल जानकारी के मुताबिक रविवार को जसो थाना पुलिस ने परसमनिया पठार के वन ग्राम जादवपुर बरहाई में दबिश देकर अवैध शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को खबर मिली थी कि दीपू सिंह नाम का व्यक्ति यहां शराब बनाने और फिर उसे ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करने का काम करता है। तस्दीक के बाद पुलिस की टीम ने जादवपुर बरहाई में दबिश दे दी। यहां का नजारा देख पुलिस कर्मियों की भी आंखें फटी रह गईं। टेंट लगा कर यहां शराब बनाने का काम चल रहा था। कई भट्ठियां जल रही थीं और बड़े बड़े ड्रम रखे हुए थे, जैसे ही पुलिस पहुंची वहां भगदड़ मच गई। शराब तस्कर के गुर्गे भागने लगे।

आरोपी जंगल में हुए फरार
एक गुर्गे पर पुलिस ने हाथ भी डाला, लेकिन मौका मिलते ही वह भी जंगल की आड़ लेकर भाग निकलने में कामयाब हो गया। पुलिस ने इस अवैध अड्डे से 360 लीटर अवैध देशी शराब जब्त कर नष्ट कर दी। इस मामले में दीपू सिंह वगैरह के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत जसो थाना में मामला दर्ज किया है।

कई ग्रामीणों ने बनाया आजीविका का साधन
बता दें कि परसमनिया के जंगल से जुड़ी बस्तियों में कई जगह महुआ की शराब का कारोबार किया जाता है। कई ग्रामीणों ने इस कारोबार को अपनी आजीविका का साधन भी बना रखा है, हालांकि पुलिस अक्सर धरपकड़ करती रहती है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button