तंत्र-मंत्र से रुपयों की बारिश का अंधविश्वास: चार लोग गिरफ्तार, एक फरार; आरोपियों से जंगली सुअर के दो दांत जब्त

[ad_1]

मंडला40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास में कई लोग तंत्र-मंत्र कर पैसों की बारिश कराने का झांसा दे रहे हं। ऐसे ही चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी भाग गया। पुलिस ने आरोपियों से जंगली सुअर के दो दांत बरामद किए हैं। ये ग्रामीणों को झांसे में लेकर अंधविश्वास फेलाते हैं। आरोपी दावा करते हैं कि पुराने सिक्के, खास चिन्ह वाले कछुए, जंगली सुअर के दांत आदि से पैसों की बारिश करा सकते हैं। उनके इस अंधविश्वास में वे जानवरों की जान ले लेते हैं।

कान्हा क्षेत्र से वन विभाग की गढ़ी एवं मोतीनाला की टीम ने रविवार को ग्राम खिरसाड़ी से लगे जंगल से 4 व्यक्तियों को जंगली सुअर के 2 दांत के साथ पकड़ा है। एक आरोपी फरार हो गया। आरोपियों में छोटा सिंह एवं धनीराम दोनों छत्तीसगढ़ निवासी तथा इतवारी एवं खेमदास स्थानीय बालाघाट एवं मंडला जिले के हैं। छत्तीसगढ़ निवासी अमरलाल फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। कान्हा पार्क प्रबंधन द्वारा बताया गया कि आरोपियों से जंगली सुअर के 2 अर्धचंद्राकार दांत (खीस), जिनकी लंबाई 32-32 सेमी एवं मौके से तीन बाइक जब्त कर चारों आरोपियों को न्यायालय प्रथम श्रेणी बैहर के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

इनकी रही विशेष भूमिका

इस कार्य में एसके सिंह, क्षेत्र संचालक, एनएस यादव, संयुक्त संचालक, एके जैन एवं अजय ठाकुर सहायक संचालक के मार्गदर्शन में गुरूदयाल साहू परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी, राजकृष्ण मरावी परिक्षेत्र सहायक पाण्डुतला एवं सुशील कुमार अग्निहोत्री वनरक्षक खिरसाड़ी के द्वारा विधिवत कार्यवाही की गई तथा आकाश जैन परिक्षेत्र अधिकारी मोतीनाला बफर एवं श्यामलाल धुर्वे वनरक्षक के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

आरोपियों से बरामद जंगली सुअर के दांत।

आरोपियों से बरामद जंगली सुअर के दांत।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button