ड्रिंक एंड ड्राइव पर जांजगीर-चांपा पुलिस की सख्त कार्रवाई,एक ही दिन में 17 शराबी वाहन चालक पकड़े गए, 129 पर यातायात उल्लंघन की कार्रवाई

जांजगीर-चांपा। जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार के नेतृत्व में जिलेभर में विशेष अभियान चलाया गया।
दिनांक 04 जनवरी 2026 को यातायात पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर सघन वाहन जांच की गई। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए 17 वाहन चालकों को पकड़कर उनके वाहन जब्त किए गए। सभी के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए प्रकरण माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किए गए हैं।
इसके अतिरिक्त जांच के दौरान तेज गति (ओवरस्पीडिंग), बिना हेलमेट वाहन चलाने, ट्रिपल सवारी, मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कुल 129 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर समन शुल्क वसूला गया।
यातायात पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने एवं मालवाहक वाहनों में सवारी बैठाने वाले चालकों के लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी की जा रही है। पुलिस का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
यातायात पुलिस की अपील
- शराब के नशे में वाहन न चलाएं।
- निर्धारित गति सीमा का पालन करें।
- दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें।
- मोटरसाइकिल पर ट्रिपल सवारी न करें।
- मालवाहक वाहनों, ट्रैक्टर, पिकअप आदि में सवारी न बैठाएं।
- रात्रि यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतें।
- नींद या नशे की अवस्था में वाहन चलाने से बचें।
- यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें।
- नाबालिगों को वाहन चलाने न दें।




