ड्राइवर की सतर्कता से दुर्घटना टली: पश्चिम एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच की स्प्रिंग टूटी, दुर्घटना टली

[ad_1]
रतलाम19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इस तरह क्रेक हो गई थी स्प्रिंग।
अमृतसर से चलकर बांद्रा टर्मिनस जा रही 12926 पश्चिम एक्सप्रेस रविवार सुबह ड्राइवर की सतर्कता से दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। वाक्या सुबह लगभग 7.10 बजे का है, तब पश्चिम एक्सप्रेस गोधरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी थी। उसी दौरान गुड्स ट्रेन लेकर आए लोको पायलट हेमंत पनोड़िया ऑफ ड्यूटी होने के लिए लॉबी की तरफ जा रहे थे। अचानक उनकी नजर पश्चिम एक्सप्रेस के एचए-वन (फर्स्ट एसी) कोच के पहियों की क्रेक हो चुकी स्प्रिंग पर पड़ी। उन्होंने तुरंत वॉकी-टॉकी से रेलवे कंट्रोल, स्टेशन मास्टर को जानकारी देकर अलर्ट किया।
रेलवे कंट्रोल ने तत्काल सीएंडडब्ल्यू स्टॉफ को मौके पर भेजा। चूंकि स्प्रिंग तत्काल ठीक नहीं की जा सकती थी। इसलिए चेक करने के बाद ट्रेन को परमिशन स्पीड 110 किमी प्रति घंटे की बजाय सावधानी के तौर पर 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर चलाने के आदेश देकर आगे रवाना किया। इस कारण ट्रेन लगभग 40 मिनट की देरी से सुबह 7.48 बजे रवाना हो पाई। अगर लोको पायलट की नजर नहीं पड़ती तो एचए-वन कोच पटरी से उतर सकता था।
Source link