Chhattisgarh

डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा शहर में घुम रहे छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश कि मानसिक रूप से कमजोर महिला को परिजनो तक पहुचाया गया

राजनांदगांव, 03 जून I 02 जून को दरम्यानी रात्रि को थाना डोगरगढ को सूचना प्राप्त हुआ कि छीरपानी के पास सूनसान जगह पर एक मानसिक रूप से कमजोर परेशान महिला बैठी है जिस पर थाना प्रभारी एमन साहू के द्वारा तत्काल पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के प्रधान आरक्षक अजीत टोप्पो को मौके पर भेजा गया उक्त स्थान तक पहुचकर उक्त महिला से बातचीत करने का प्रयास किया गया.

जो अपना नाम पता ठीक नही बताने पर थाने से महिला अधिकारी बुलाकर पुनः पूछताछ किया गया जो अपना नाम पता नही बता पाई महिला के पर्स का बारीकी से चेकिंग करने पर उसका नाम पूजा डहरिया छिंदवाडा की रहने वाली है पता चला जिसके बाद छिंदवाडा थाने से संपर्क करने पर मालूम हुआ कि उक्त महिला के परिजनो द्वारा 30/05/2023 को छिंदवाडा थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है.

वहा से उनके परिजनो का नंबर लेकर परिजनो से संपर्क किया गया ।
आज दिनांक 03/06/2023 को परिजनो के थाना आने पर उक्त महिला को सुपुर्दनामे पर दिया गया परिजनो द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं डोगरगढ पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Related Articles

Back to top button