Chhattisgarh
CG BREAKING : आंधी तूफान के चलते एक ही परिवार के दो युवकों की मौत….

मनेन्द्रगढ़, 22 अप्रैल । छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा है तो वहीं कुछ जिले ऐसे भी है जहां आसमान से आकाशीय बिजली और झमाझम बारिश हो रही है। हम बात कर रहे है छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले की जहां पर मौसम का मिज़ाज तो काफी बदला हुआ है। लेकिन इस जिले से एक बुरी खबर भी सामने आई है। यहां पर आंधी तूफान के चलते एक ही परिवार के दो युवकों की मौत हो गई है।
यह पूरी घटना मनेन्द्रगढ़ जिले के ग्राम पंचायत सोनवर्षा के कछार पारा की है। बता दें, दोनों मृतक युवक महुआ पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। तभी अचानक तेज आंधी चलने की वजह से पेड़ गिर गया और दोनों की मौत हो गई। दोनों का नाम आशीष टोप्पो और सियोंन टोप्पो बताया जा रहा है।
Follow Us