बिजली अपडेट: शनिवार को 2 इलाकों में रहेगी बिजली बंद, दो फीडर में आपूर्ति बाधित रखने की सूचना जारी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Electricity Will Remain Closed In 2 Areas On Saturday, Information About Supply Interruption In Two Feeders Continues

बैतूल9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बैतूल में शनिवार को 2 क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अलग-अलग समय पर बंद रहेगी। शहर के काला पाठा और उप नगरीय क्षेत्र बडोरा में बिजली बंद रखने के लिए विभाग ने शुक्रवार को सूचना जारी की है। जिसके तहत 17 क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।

मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल (शहर) जोन-1 के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज चौक से मस्जिद चौक तक सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण 5 नवंबर को 11 केवी कालापाठा फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रखी जाएगी। कालापाठा फीडर में लोहिया वार्ड, चुन्नीढाना, राजेन्द्र वार्ड, सिविल लाइन, संजय कॉलोनी, मुर्गी चौक, शिवाजी वार्ड, स्वीपर कॉलोनी, जेएच कॉलेज रोड आदि क्षेत्र शामिल है।

उप केंद्र बडोरा का बिजली कटौती का शेड्यूल

पोस्ट मानसून मेंटेनेंस कार्य के कारण 5 नवंबर को 33/11 केवी बडोरा फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रखी जाएगी। बडोरा फीडर में द्वारका नगर, शशांक नगर, आनंद नगर, बालाजी रेसीडेंसी, बालाजी फॉर्च्यून, महाराजा गैरेज, वास्तु पार्क, मुलताई रोड आदि क्षेत्र शामिल है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button