डॉ. मलिकेंद्र के मकान पर किराएदार का कब्जा: एसडीएम कोर्ट ने दिलाया मालिकाना हक, अफसर पहुंचे तो अफवाह फैली- एलआईजी कॉलोनी में रेड पड़ी

[ad_1]

खंडवा5 घंटे पहले

एलआईजी कॉलोनी स्थित डॉ. मलिकेंद्र पटेल का मकान।

खंडवा शहर में शनिवार दोपहर सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हुआ कि एलआईजी कॉलोनी में सीबीआई की रेड पड़ी। लेकिन हिंदूवादी नेता की यह पोस्ट अफवाह मात्र थी। दरअसल, जिस बिजनेसमैन का नाम लिया जा रहा था, उनके पड़ोस में डॉक्टर मलिकेंद्र का पुश्तैनी घर है। जिस पर किराएदार ने कब्जा कर लिया था। एसडीएम कोर्ट के आदेश पर तहसीलदार नितिन चौहान और थाना मोघट रोड टीआई ईश्वर चौहान कार्रवाई करने गए थे।

लालचौकी से नवचंडी माता मंदिर मेन रोड पर डॉ. मलिकेंद्र का घर है, कार्रवाई के दौरान यहां भीड़ लगी रही। डॉ. पटेल के मुताबिक, साढ़े तीन साल से किराएदार समर्थ पंडित ने कब्जा कर रखा था। वह टिफिन सेंटर चलाता था, जब हमने यह मकान बेचने के लिए किराएदारों से मकान खाली कराया तो दो किराएदार चले गए लेकिन समर्थ पंडित नहीं गया। वह कहता रहा कि मैं आज खाली कर दूंगा, ऐसे करते-करते साढ़े तीन साल बीता दिए।

इस मामले में हमनें एसडीएम कोर्ट की शरण ली, जहां से हमारे पक्ष में फैसला हुआ। आज शनिवार को किराएदार को बेदखल करके हमें कब्जा दिलाना था। प्रशासनिक अफसर आए और उसके सामान को खाली कर एक कमरें में रख दिया, जिसे ताला लगाकर सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान किराएदार गायब रहा, इसलिए तहसीलदार नितिन चौहान ने पूरी कार्रवाई वीडियाेग्राफी से कराई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button