डॉग और ड्रामा का जबरदस्त कॉम्बो –ओह तेरी! 19 दिसंबर को होगी रिलीज। छत्तीसगढ़ के दर्शको के किए क्या है ,खास ?

CG CINEMA NEWS : छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री से एक और बड़ी और अनोखी पेशकश दर्शकों के सामने आने वाली है। “Mitaan Movies” के बैनर तले बनी फिल्म “ओह तेरी!” की रिलीज डेट का आज आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 19 दिसंबर 2025 को छत्तीसगढ़ी और हिंदी दोनों भाषाओं में ऑल इंडिया रिलीज होगी।
कश्मीर की वादियों में हुआ शूट, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चल रही थी ,शूट
CG Cinema News की टीम ने चर्चा के दौरान पाया कि इसकी शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में की गई है। जब वहां ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था, उस समय “ओह तेरी!” की टीम वहीं मौजूद थी और साहस के साथ शूटिंग को अंजाम दिया। यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन देगी, बल्कि एक अलग अनुभव भी कराएगी जो अब तक छत्तीसगढ़ी सिनेमा में देखने को नहीं मिला।
कहानी में है डॉग का अनोखा किस्सा, पोस्टर ने बढ़ाई जिज्ञासा
पोस्टर में नजर आ रहे डॉग ने ही दर्शकों की उत्सुकता को चरम पर पहुंचा दिया है। पहली बार छत्तीसगढ़ के दर्शकों को कुत्ते पर आधारित इतनी बड़ी फैमिली कॉमेडी फिल्म देखने को मिलेगी। यह फिल्म परिवार के साथ देखने लायक होगी, जिसमें कॉमेडी, इमोशन और नई सोच का जबरदस्त मेल है।
निर्देशक- एल्सा घोष, निर्माता- अजय सिंह राजपूत व रोशन विवानी
इस फिल्म का निर्देशन एल्सा घोष ने किया है, जबकि निर्माता की भूमिका में अजय सिंह राजपूत और रोशन विवानी हैं। फिल्म में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों के कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया है।
“ओह तेरी!” केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला एक सशक्त प्रयास है। 19 दिसंबर को इस नई तरह की कॉमेडी और भावनात्मक सफर के लिए तैयार हो जाइए – हंसी, दिल और एक प्यारी सी कहानी के साथ।