डॉक्टर ने BYJU’S के काउंसलर को पीटा: वीडियो देख रहे डॉक्टर को मां का इलाज करने को बोला तो सिर पर मार दिया रिसीवर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Doctor Watching The Video Was Asked To Treat The Mother Who Was Moaning Due To The Sting Of The Scorpion The Receiver Was Slammed On The Head
भोपाल27 मिनट पहले
भोपाल में मोबाइल पर वीडियो देख रहे आधार अस्पताल के डॉक्टर प्रमोद दुबे ने ऑनलाइन टीचिंग ऐप BYJU’S के काउंसलर के सिर पर फोन का रिसीवर मार दिया। घटना में काउंसलर के सिर में गंभीर चोट लगी है। इतना ही नहीं बीच-बचाव कर रहे काउंसलर के भाई के साथ भी डाक्टर ने मारपीट कर दी। दरअसल, काउंसलर बिच्छू के डंक से घायल अपनी मां का इलाज कराने आधार अस्पताल लेकर पहुंचा था। मां दर्द से कराह रही थी। इस पर काउंसलर डाक्टर की केबिन में पहुंचकर उनसे इलाज करने का बार-बार आग्रह कर रहा था। इस पर मोबाइल पर वीडियो देख रहा डॉक्टर भड़क गया। उसने उसके सिर पर फोन का रिसीवर मार दिया। काउंसलर के सिर पर 2 टांके आए हैं। निशातपुरा पुलिस ने डाक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
वीडियो देखने पर डाक्टर को डिस्टर्व हुआ
ग्राम गोलखेड़ी थाना ईंटखेड़ी निवासी नीलेश कुमार ठाकुर (29) ऑनलाइन टीचिंग ऐप BYJU’S में काउंसलर हैं। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को मां पुष्पा बाई को घर में बिच्छू ने डंक मार दी। दर्द बढ़ने पर रात करीब 3 बजे मां को वह आधार अस्पताल में भर्ती कराया। मैं रात में मां के पास बैठा था। वह दर्द से बहुत कराह रही थीं। मैंने कंपाउडर को बोला कि डाक्टर को बुला लो। इस पर कंपाउडर ने कहा कि मेरे बुलावे पर वह नहीं आएंगे। ऐसे में मां को दर्द से कराहते देख मैं खुद डाक्टर प्रमोद दुबे की केबिन में गया। उस दौरान वह मोबाइल को छिपाकर वीडियो देख रहे थे। मैंने उनसे मां के दर्द के बारे में बताया। अनुरोध किया कि चल कर एक बार मां को देख लीजिए। इस पर डाक्टर बोले कि ज्यादा है तो मां को उठाकर अस्पताल से ले जा। इस पर नीलेश ने कहा कि हम आपके अस्पताल में इलाज कराने लेकर आए हैं। अब इतनी रात कहां लेकर जाएं। इससे डाक्टर विफर पड़े। वह गाली-गालौच करने लगे। मैंने विरोध किया तो टेबिल में रखा टेलीफोन उठाकर मेरे सिर पर मार दिया। मेरी चीख सुनकर मेरे बड़े भाई मनीष आए। वह बीच-बचाव करने लगे। तभी डाक्टर ने उन पर भी मारपीट कर दी। धमकी दी कि जल्दी से अस्पताल निकल जाओ नहीं सबको मार डालूंगा। इसके बाद हम लोग निशातपुरा थाने पहुंचकर डाक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया। टीआई रुपेश दुबे ने बताया कि डाक्टर भी युवकों के खिलाफ शिकायत करने आया था। जो साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका।
मां को तड़पते हुए दूसरे अस्पताल लेकर गए
नीलेश ने बताया कि डाक्टर प्रमोद दुबे नशे की हालत में लग रहा था। वह हम लोगों को जान से मारने की नियति से हमला किया। मरीजों के अटेंडर्स ने बीच-बचाव किया। हमले के बाद डाक्टर ने मां का इलाज भी नहीं किया। ऐसे में खून से लतपथ उसके दोनों बेटे मां को दूसरी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां, मां के साथ उनका भी इलाज हुआ। मनीष के बड़े भाई के हाथ-पैर, गर्दन में चोट लगी है।
Source link