डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत: असहाय हुई बेटियों ने सीहोर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sehore
  • Helpless Daughters Submitted Memorandum To Sehore Collector, Demanding Action Against Those Responsible

सीहोरएक घंटा पहले

ट्रामा सेंटर में मरीज के उपचार में लापरवाही से एक ग्रामीण की मौत का मामला सामने आया है। इसके बाद परिजनों ने अब आवेदन देकर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, जिला मुख्यालय के पास बिजलोन गांव निवासी मनोहर वंशकार (50) मजदूरी करता था, जो 23 अगस्त को पृष्ठभाग में हुए घाव के कारण सीहोर ट्रामा सेंटर में दिखाने आया था।

अस्पताल में डॉक्टर उसका चैकअप करने के बाद कहा कि छोटा सा घाव है। लेकिन ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक ने पूरे पांव में मलहम लगा कर पट्टी कर दी, जिससे पुरा पांव सड़ गया और मनोहर की मौत हो गई। जरा सी लापरवाही से पूरे शरीर में मवाद फैलने से कीडनी फैल हो गई।

मनोहर की 4 बेटियां और 3 बेटे हैं। परिवार में वो ही अकेला कमाने वाला था। मनोहर की बेटी ने थाना कोतवाली और प्रशासन को आवेदन दिया है। उसके अनुसार, सुमेक दवा को पूरे पेर और घाव पर मल दी। जिसके बाद उनके पैर और पेट में सूजन आ गई। हमने डॉक्टर को दिखाया, तो उन्होंने भर्ती किया।

बेटी का कहना है कि 7 दिन बाद 31 अगस्त को मेरे पिता की मौत ट्रामा सेंटर की लापरवाही के कारण हो गई। अब बेटियों ने सीहोर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। वहीं ड्यूटी चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button