सुविधा की मांग: पार्टनरशिप फर्म के पंजीयन में विलंब, कर सलाहकार बोले- एसओपी जारी करें

[ad_1]

इंदौर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • आवेदनों का निराकरण ऑनलाइन करने की सुविधा की भी मांग की

शहर के उपपंजीयन कार्यालय में पार्टनरशिप फर्म के रजिस्ट्रेशन में हो रही देरी के चलते शहर के कंपनी सचिव एवं कर सलाहकार नाराज हैं। टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के एसजीएसटी सचिव सीए मनोज गुप्ता ने बताया सभी कार्रवाई पूरी हो जाने पर भी समय पर रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। इस प्रकार के एक प्रकरण में इंदौर की एक रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी का मामला भी 6 महीने से अटका है। एक अन्य मामले में एक पार्टनरशिप फर्म में एक पार्टनर कंपनी के पिता का नाम पूछा जा रहा है।

उपपंजीयक कार्यालय में दो बार स्पष्टीकरण दिए जाने के बाद भी प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही पैन, टिन, नगर निगम लाइसेंस, जीएसटी पंजीयन जैसे सभी प्रमाण पत्र लगाने के बाद भी अलग-अलग प्रकार के अतिरिक्त एफिडेविट और प्रमाण पत्र लाने के लिए कहा जा रहा है। गुप्ता ने बताया कलेक्टर और शासन से अनुरोध है कि कर सलाहकारों को आ रही परेशानियों के समाधान के लिए निश्चित नियमावली या एसओपी जारी की जाए। आवेदनों के निराकरण के लिए समय सीमा भी निर्धारित की जाए। आवेदनों का निराकरण ऑनलाइन करने की सुविधा भी दी जानी चाहिए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button