डेंजर एंड: एसएन कॉलेज और बस स्टैंड पर ब्रिज का उतार दोनों ही ओर डेंजर एंड, हो चुकी है मौत

[ad_1]
खंडवा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रेलवे ओवर ब्रिज का एसएन कॉलेज और बस स्टैंड पर उतार का सिरा दोनों ही ओर डेंजर एंड है। यहां पर अनेक राहगीरों की मौत हो चुकी हैं। क्योंकि दोनों ही सिरों पर वाहनों की गति की सीमा नियंत्रण में नहीं रहती है। यहां पर वाहन चालक 3 से 40 किमी प्रति घंटा रफ्तार से ब्रिज पर चढ़ते और उतरते हैं। कॉलेज के गेट नंबर-2 के सामने विद्यार्थियों की भीड़ रहती है। वहीं बस स्टैंड की ओर से ऑटो और सवारी तथा फूल बाजार हॉकर्स जोन की ओर से भी लोगों ब्रिज पर सीधे आते हैं। ऐसे में वाहनों की रफ्तार नियंत्रित नहीं होने से दुर्घटनाएं होती हैं।
जानकारी के मुताबिक एसएन कॉलेज के सामने महाविद्यालय के ही प्राध्यापक पी सेल्वराज दुर्घटना में घायल हो गए थे। दिमाग में चोट आने के कारण प्राध्यापक सेल्वराज ने कॉलेज से वीआरएस ले लिया था। कॉलेज प्रबंधन स्थानीय अधिकारियों ने महाविद्यालय के सामने डेंजर एंड को समाप्त करने की गुजारिश कर चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Source link