डेंगू का खतरा: खाली प्लाटों व खंडहर मकानों में जमा पानी में हो रही है काई, बढ़ रहा है मच्छरों का प्रकोप

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dewas
- Moss Is Getting In The Water Accumulated In Empty Plots And Ruined Houses, The Outbreak Of Mosquitoes Is Increasing
देवासएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

उज्जैन राेड ब्रिज के नीचे स्थित एक अधूरे मकान में भरा हुआ है पानी।
जिले में डेंगू के दो केस सामने आ चुके हैं, जिसमें दो मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक देवास का भी है। इधर शहर में कई खाली प्लाटाें पर पानी भरा हुआ है, लेकिन मलेरिया विभाग और स्वास्थ्य विभाग नगर निगम टीम का इस ओर काेई ध्यान नहीं है। जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। शहर में कई जगह काॅलोनियों में पड़े खाली प्लाटों में गंदा पानी भरा रहता है उसके चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है जिस पर ध्यान नहीं है। उज्जैन रोड पर ब्रिज के समीप एक टूटे मकान के तलघर में 12 महीने गंदा पानी भरा रहता है। स्वच्छता टीम की नजर नहीं पड़ी।
इस बार ज्यादा बारिश होने से खंडहर व टूटे मकान की हालत बावड़ी जैसी हो गई। पानी सड चुका है जिसमें काई की परत जम गई है। उसमें मच्छर पैदा हो रहे हैं। इसी प्रकार शहर के कालानी बाग, उज्जैन रोड शिवशक्ति नगर, रानी बाग, सिविल लाइन, कर्मचारी काॅलोनी अंत में रेलवे लाउंड्री के समीप, इटावा,आवास नगर तुलजा बिहार,मधुवन कालोनी सहित विभिन्न काॅलोनियों में खाली पड़े प्लाटों में पानी गंदा पानी भरा हुआ है। मच्छर पैदा होने से मलेरिया डेंगू के फैलने की आशंका है।
पार्षद दीपेश कानूनगो ने बताया उज्जैन रोड सहित हर काॅलोनियों में खाली प्लाट पड़े हैं जिनके कारण मच्छर और गंदगी हो रही है। परिषद की होने वाली बैठक में हम यही बात रखेंगे कि खाली प्लाट वालों को व्यवस्थित करना चाहिए और अगर नहीं करते हैं तो नगर निगम को कार्रवाई करनी चाहिए। स्वच्छता टीम के उपयंत्री सौरभ त्रिपाठी ने बताया सर्वे कराकर खाली पड़े प्लाट मालिकों को नोटिस जारी कर व्यवस्थित कराएंगे जो नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई करेंगे।
Source link