डेंगू का कहर: पीड़ितों के तेजी से गिर रहे प्लेटलेट, 38 सैंपलों में 5 पॉजिटिव

[ad_1]

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
जिला अस्पताल मुरार में सोमवार को 38 सैंपलों की जांच की गई। जांच में 5 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। - Dainik Bhaskar

जिला अस्पताल मुरार में सोमवार को 38 सैंपलों की जांच की गई। जांच में 5 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है।

डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं। डेंगू अब घातक होने लगा है अभी तक डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट अत्यधिक गिरने की शिकायत नहीं आ रही थी। जिन मरीजों के प्लेटलेट गिर भी रहे थे वे दवाओं से ठीक हो जाते थे, लेकिन अब डेंगू के मरीजों के प्लेटलेट तेजी से गिर रहे हैं। स्थिति यह है कि उन्हें प्लेटलेट चढ़ाने की आवश्यकता पड़ रही है। जेएएच ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. शिल्पी सिकरवार का कहना है कि हर दिन एक से मरीज को जंबो प्लेटलेट के लिए आ रहे हैं।

उधर सोमवार को जीआरएमसी के माइक्रो बायोलॉजी में डेंगू के मरीजों की जांच नहीं हुई। जिला अस्पताल मुरार में सोमवार को 38 सैंपलों की जांच की गई। जांच में 5 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इन 5 मरीजों में से 4 मरीज ग्वालियर के तथा 1 मरीज मालनपुर भिंड का है। सोमवार को मिले 4 मरीजों को मिलाकर जिले में अबतक 539 डेंगू के मरीज मिले हैं। इसके अलावा 244 मरीज दूसरे जिलों के भी अबतक मिल चुके हैं। इनमें से दो बच्चों की मौत हो चुकी है। इस सीजन में चिकनगुनिया के भी 3 मरीज मिल चुके हैं।

ज्ञात रहे कि बीते साल महानगर में बीते साल पहली बार रिकॉर्ड डेंगू के 2774 मरीज मिल चुके थे। बीते साल डेंगू ने बच्चों को सबसे ज्यादा शिकार बनाया था। जिले में डेंगू से 9 बच्चों सहित 11 मरीजों की मौत हुई थी। इसी तरह जिले में चिकनगुनिया के 26 मरीज मिले थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button