Chhattisgarh

सुदूरवर्ती गांव में बिखरी सौर ऊर्जा की चमक

सुकमा । जिले के सुदूर पहुंचविहीन गांव सिलगेर, सुरपनगुड़ा में विकास का नया अध्याय जुड़ा गया है। ग्रामीणों की मांग पर सोलर ऊर्जा से गांव को रौशन कर दिया गया है। गांव के घरों में अब सोलर टीवी, पंखा, लाइट इत्यादि लग गए हैं।

सुकमा के दूरस्थ और पहुँचविहीन क्षेत्रों में अब हर घर सोलर लाइट से जगमगा रहे हैं। गर्मी की उमस भरी दोपहरी में अब पंखा आराम दे रहा है। बच्चों को पढ़ाई करने के लिए तो सहूलियत मिली ही है, साथ ही अब मनोरंजन के लिए टीवी पर कार्टून भी देखने को मिल रहे हैं। आसपास के अन्य गांव जैसे टेकलगुड़ा, पुवर्ती इत्यादि में भी सोलर टीवी, लाइट, पंखा लगाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

Related Articles

Back to top button