डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार: कटनी के माधवनगर थाना क्षेत्र में दुगाड़ी नाला के पास हुआ हादसा, तीन युवक घायल, हालत गंभीर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Katni
  • Accident Happened Near Dugadi Drain In Madhavnagar Police Station Area Of Katni, Three Youths Injured, Condition Critical

कटनी38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

माधवनगर थाना क्षेत्र में दुगाड़ी नाले के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। जिसके कारण के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार तीन युवक घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल निवासी राजू विश्वकर्मा, गायत्री नगर निवासी धीरज वार्षणेय और लखेरा क्षेत्र निवासी मनीष श्रीवास्तव कार से जबलपुर की ओर से कटनी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान माधवनगर थाना क्षेत्र के दुगाड़ी नाले के पास कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसके कारण कार में सवार राजू विश्वकर्मा, धीरज वार्षणेय और मनीष श्रीवास्तव गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।

निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

तीनों को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर तीनों को रेफर कर दिया है। घायलों को इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। हादसे की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button