Chhattisgarh

12 नवम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक लेकर की गई चर्चा



बेमेतरा 19 अक्टूबर | वर्ष का अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 नवंबर को किया जाना है। उक्त नेशनल लोक अदालत पूरे देश में आयोजित किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय बेमेतरा के साथ-साथ तालुका न्यायालय साजा में भी आयोजित की जायेगी। नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक प्रस्तुत किये जा रहे प्रकरणों के निराकरण के संबंध में अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयदीप विजय निमोणकर द्वारा न्यायाधीशगण की बैठक ली गई। उक्त बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर में आयोजित कर न्यायाधीशगण को अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य प्री-सिटिंग कराकर आपसी सुलह समझौते से प्रकरणों को निराकरण करने प्रोत्साहित किया।

नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों, धारा 138, पराक्रम्य लिखित अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण का निराकरण किया जाना है। पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाना है, जिसके संबंध में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में चर्चा की।

Related Articles

Back to top button