बालाघाट के सीएमओ डॉ. पांडे की मानवीयता: सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक को मौके पर पहुंचाया अस्पताल

[ad_1]

बालाघाटएक घंटा पहले

बालाघाट के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडे एवं डॉक्टर गौरव करवाते परसवाड़ा से चिखलाझोड़ी होते हुए बालाघाट आ रहे थे। इस दौरान बंजारी के पास थोड़ा आगे एक एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति का पैर टूट गया था। यह दृश्य देख डॉ. पांडे के द्वारा गाड़ी रोककर तुरंत लकड़ी तोड़कर डॉक्टर करवाते के साथ दोनों ने मिलकर उसकी मदद की ओर 108 को बुलाकर तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया।

डॉ. पांडेय ने बताया कि बंजारी से गांगुलपारा की ओर आते समय मोटरसाइकिल सवार 3 लोग रोड पर पड़े दिखाई दिए। उन्होंने देखा कि उनमें से एक का पैर टूट गया है। तब उनके द्वारा रोड किनारे से ही लकड़ी लाकर खपच्ची से टूटे पैर को बांधा गया। 108 एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार गढ़ी के रहने वाले हैं और बालाघाट आ रहे थे। बंजारी से घाट उतरते समय अंधेरे में उन्हें स्पीड ब्रेकर दिखाई नहीं दिया। ब्रेकर पर उनकी बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई। तीनों व्यक्ति अंधेरे में सड़क पर पड़े थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button