छत्तीसगढ़ के इस जिले में सैकड़ों गांव बने टापू, यहां से हैदराबाद-भोपालपट्टनम आवागमन बंद, भारी बारिश ने…
बीजापुर: देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश का कहर बदस्तूर जारी है. वहीँ बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां कुछ जिलों में भारी बारिश ने त्राहिमाम मचा रखा है तो कुछ जिलों में इसकी राह देखी जा रही है.
वहीँ बीजापुर में बारिश की वजह से हालात और ख़राब होते जा रहे हैं. यहां पिछले 5 दिन से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से NH 63 बीजापुर से हैदराबाद और NH 163 बीजापुर से भोपालपट्टनम आवागमन बंद हो गया है.
आपको बता दें कि यहाँ भारी बारिश की वजह से तालपेरू, मिंगाचल, इंद्रावती सीमावर्ती गोदावरी नदी समेत छोटे-बड़े नाले उफान पर आ गए हैं. वहीं बासागुड़ा, सिलगेर, फारसेगढ़,गंगालूर समेत सैकड़ों गांव टापू बन गए हैं. वहीं जिले में 810.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.
Follow Us