डिंडौरी में रामलीला का मंचन: भगवान राम का वनगमन और निषाद राज से भेंट का किया सजीव वर्णन

[ad_1]

डिंडौरीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

डिंडौरी जिला प्रशासन ने उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में मंगलवार की रात भी वनवासी लीला कार्यक्रम का आयोजन किया। मंच पर कलाकारों ने भगवान राम का वनगमन और निषाद राज से भेंट, फिर केवट का भगवान से हठ का मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

केवट ने भगवान राम के पैर धोकर कराया गंगा पार

उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम वनवासी लीला का मंचन करते हुए कलाकारों ने दिखाया कि कैसे दशरथ की पत्नी कैकेई ने भगवान राम, पत्नी सीता और लक्ष्मण को वन भेजने का हठ किया, और कैसे भीलों के राजा निषादराज ने प्रेम पूर्वक भगवान की आवभगत की। जब राम सीता लक्ष्मण को गंगा पार कराने के लिए निषादराज किनारे पहुंचे तो केवट भगवान से हठ करके कहने लगे कि आप के चरण रज ने पत्थर की शिला को नारी बना दिया था। अगर मेरी नाव भी नारी बन गई तो समस्या हो जाएगी क्योंकि ये नाव ही हमारी आजीविका का साधन है। हे राम आप लोगों को इस संसारमयी सागर से भव पार करवाते हैं और मैं सबको गंगा पार करवाता हूं। इसलिए आप और मैं जात भाई हुए। पहले आपके मैं चरण धोऊंगा इसके बाद सबको अपनी नाव से गंगा पार करवाऊंगा। जब भगवान राम, लक्ष्मण, सीता गंगा पार पहुंचे तो वहां पर भी आदिवासी भीलों ने भगवान राम की सेवा की। राम ने कहा कि मैं तो भक्त के सामने हार जाता हूं।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, कलेक्टर विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, एसडीएम बलवीर रमन, उप पुलिस अधीक्षक महिला विजय गोठरिया, तहसीलदार बिसन सिंह, जनपद सीईओ गणेश पांडेय, नगर परिषद उपाध्यक्ष सारिका नायक, पार्षद स्मिता बर्मन, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम, अवधराज बिलैया, प्रभात जैन, सुशील राय, यातायात थाना प्रभारी राहुल तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button