डिंडौरी में अधेड़ व युवक से मारपीट,VIDEO: बाजार में महिलाओं ने अधेड़ को चप्पलों से पीटा, तो नर्मदा पुल पर युवाओं ने युवक पर बरसाए लात घूसे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dindori
- In The Market, The Women Beat The Middle aged With Slippers, Then On The Narmada Bridge, The Youth Kicked And Kicked The Young Man.
डिंडौरीएक घंटा पहले
डिंडौरी में विजयदशमी पर उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में रावण दहन के बाद मूर्ति विसर्जन चल समारोह के दौरान विवाद हो गया। बस स्टैंड के पास काली माता के पंडाल के सामने दो महिलाओं ने एक अधेड़ की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। नर्मदा पुल के ऊपर दस-12 लड़कों ने एक युवक की लात-घूसों से जमकर पिटाई की। दोनों मामलों के वीडियो सामने आए हैं। हालांकि दोनों ही मामलों में किसी ने थाने में शिकायत नहीं की है।
काली माता के पंडाल के सामने अधेड़ पर महिलाओं नेअधेड़ की चप्पलों से मारपीट की। अधेड़ महिलाओं के पैर छूकर बार-बार माफी मांग रहा था। महिलाओं ने उसकी एक न सुनी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी बीच बचाव किया, लेकिन दोनों महिलाओं ने पुलिस के सामने ही अधेड़ की पिटाई की। काफी देर बार उसे छोड़कर चली गई।

नर्मदा पुल पर माता की प्रमिमाओं के विसर्जन के दौरान युवक से मारपीट करते युवा।
मारपीट का दूसरा मामला शहर के नर्मदा पुल से सामने आया। यहां पुल पर 10-12 लड़कों ने एक युवक को जमकर पीटा। उसे लात-घूसों से पीटा। कुछ लोगों ने बीच बचाव कर युवक को बचाया। इन दोनों ही मामलों में अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
Source link