Chhattisgarh

पुलिस सैलरी पैकेज योजना के तहत शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 10-10 लाख की बीमा सहायता

कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन एवं भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के समन्वय से जिला पुलिस कोरबा में पदस्थ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस सैलरी पैकेज योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत पुलिस कर्मियों को सड़क दुर्घटना बीमा, आकस्मिक मृत्यु बीमा सहित अन्य महत्वपूर्ण बीमा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे उनके एवं उनके परिवारजनों की सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

इसी योजना के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ आरक्षक कृष्ण कुमार खड़िया (आकस्मिक निधन दिनांक 28 सितंबर 2025) एवं आरक्षक सुरेन्द्र लहरे (आकस्मिक निधन दिनांक 7 सितंबर 2025) के परिजनों को ₹10-10 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की गई। बीमा राशि का वितरण पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, भा.पु.से., भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक मृत्युंजय वर्मा एवं आईटीआई शाखा कोरबा के मुख्य प्रबंधक रामेश्वर कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि पुलिसकर्मी समाज की सुरक्षा के लिए कठिन एवं चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। पुलिस सैलरी पैकेज योजना उनके परिवारजनों को आकस्मिक परिस्थितियों में सामाजिक और आर्थिक संबल प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि कोरबा जिला पुलिस भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से अपने पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button