डामर में उलझा सांप, रेस्क्यू कर बचाई जान: पांढुर्णा में सर्पमित्र ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद बचाया, जंगल में छोड़ा

[ad_1]

छिंदवाड़ाएक घंटा पहले

पांढुर्णा में एक सांप डामर से भरे ड्रम में घुस गया, जिससे उसकी जान पर बन आई। लोगों ने इसकी सूचना सर्प मित्र को दी। 3 घंटे चले रेस्क्यू के बाद सांप की जान बचाई जा सकी। जंगल में ले जाकर सांप को छोड़ दिया। वाक्या बुधवार का है।

सुभाष वार्ड में सड़क किनारे डामर से भरा ड्रम रखा था। जहां पर एक सांप मेढ़क का शिकार करने के दौरान ड्रम में घुसा। इस दौरान वह डामर में फंस गया। सांप को ड्रम में तड़पता देख मौके पर मौजूद लोगों ने सर्पमित्र अमित संभारे को बुलाया। उसने मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया।

ऑइल और थिनर से निकाली डामर

सर्पमित्र अमित संभारे ने बताया कि सांप का रेस्क्यू करने जब पहुंचे, तो सांप का मुंह छोड़कर पूरा हिस्सा डामर में लिपटा था। ऐसे में सांप को बचाना मुश्किल था। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद भाई की मदद से सांप को बाहर निकाला। उसके शरीर पर ऑइल और थिनर लगाकर डामर अलग किया गया, तब कहीं जान बच पाई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button