RAIPUR : शिक्षकों के प्रमोशन पर बड़ा फैसला, सभी DEO को पत्र लिखकर दिए ये निर्देश…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कई जिलों में शिक्षकों का प्रमोशन किया गया है। अब इसको लेकर राज्य सरकार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 5 अलग-अगल बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी किया है।
ये निर्देश दिए गए
* जिन जिलों में आज दिनांक तक पदांकन आदेश जारी नहीं किए गए हैं उन जिलों में पदांकन की कार्यवाही काउंसलिंग के माध्यम से ही की जाएगी।
* इसके लिए सर्वप्रथम शिक्षक विहीन शालाओं में पदांकन किया जाए।
* शिक्षक विहीन शालाओं में पदांकन पूर्ण होने पर एकल शिक्षक की सलाखों में प्राथमिकता के आधार पर पदांकन जाए।
* इन दोनों श्रेणियों में रिक्तियों के भरे जाने के बाद अन्य आवश्यकता अनुसार प्राथमिकता के आधार पर शालाओं में पदांकन किया जाए।
* जो शिक्षक वर्तमान पदांकन से संतुष्ट नहीं है उनके द्वारा 10 दिवस के भीतर जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत किया जा सकता है जिला शिक्षा अधिकारी उनके अभ्यावेदन का निराकरण विधिवत काउंसलिंग के माध्यम से 7 दिन के भीतर करेंगे और की गई कार्रवाई से संचालक लोक शिक्षण को अवगत कराएंगे।