National

डकैती की योजना बनाते पार्षद के भाई समेत छह गिरफ्तार

झांसी,12 अक्टूबर। लहचूरा थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में नगर निगम पार्षद का एक भाई भी शामिल है। बदमाशों के पास से दो बंदूक, एक एयर गन, तमंचा, कारतूस व छुरा बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों में बृजेन्द्र कुशवाहा, आकाश व नारायण दास पर गम्भीर मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं।

पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी आरएस राय ने बताया कि लहचूरा पुलिस प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ में लगी थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश असलहों के साथ जंगल में बनी एक झोपड़ी में मौजूद हैं। वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने रोरा क्षेत्र के धसान व सुखनई नदी के बीच जंगल में घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम बृजेन्द्र कुशवाहा पुत्र रामकिशुन पदोडी नई बस्ती,आकाश उर्फ राहुल उर्फ भोला यादव निवासी पंचवटी झांसी, देवेंद्र कुशवाहा उर्फ निक्की पठौरिया दतियागेट, मुकेश अहिरवार रोरा लहचूरा, नारायणदास कुशवाहा मातवाना बरुआसागर व धर्मेंद्र कुशवाहा शिवाजी नगर झांसी बताए हैं।

Related Articles

Back to top button