लंबे समय से अनुपस्थित 2 कर्मचारी निलंबित: निगमायुक्त ने गैरहाज़िर कर्मचारियों को जारी किया नोटिस, 3 अन्य कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय जॉंच

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Corporation Commissioner Issued Notice To Absent Employees, Departmental Inquiry Against 3 Other Employees
जबलपुर35 मिनट पहले
निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने नगर निगम से लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की है। अपर आयुक्त वित्त महेश कुमार कोरी के मुताबिक स्थापना शाखा के द्वारा विगत एक माह से इसकी सूची तैयार की जा रही थी। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा संविदा सफाई संरक्षक योगेश चिन्नैया व उमाशंकर सिन्हा की सेवाएं समाप्त की गई है।
वहीं नियमित सफाई संरक्षक कासैया/कोन्डिया, मिठाईलाल बाबूलाल एवं शकुन मिठाईलाल को निलम्बन किया गया साथ ही तीन अन्य कर्मचारी के विरूद्ध विभागीय जॉंच संस्थापित की गई है। उन्होंने बताया कि ठीक इसी तरह से स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त अन्य विभाग के कर्मचारियों के विरूद्ध भी जल्द कार्यवाही की जाएगी। जिसकी सूची तैयार की जा रहीं हैं।
निगमायुक्त इस कार्रवाई के बाद नगर निगम के आला अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
Source link