ट्रैफिक ASI को सांची दूध वाहन ने कुचला: भोपाल में राजभवन तिराहे के पास ड्यूटी के दौरान मिनी ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

[ad_1]
भोपालएक घंटा पहले
भोपाल में राजभवन के पास ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक ASI छोटेलाल बघेल को सांची दूध वाहन ने टक्कर मार दी। छोटेलाल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे हुई। छोटेलाल राजभवन के पास ट्रैफिक मैनेज करते हुए सड़क पार कर रहे थे। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर पुलिस लाइन में रहने वाले ट्रैफिक ASI छोटेलाल बघेल (60) की रविवार को राजभवन तिराहा पर ड्यूटी लगी थी। दोपहर करीब साढ़े चार बजे वह ट्रैफिक संभालते हुए सड़क पार करने लगे। इसी बीच पुलिस कंट्रोल रूम की तरफ से रोशनपुरा की तरफ जा रहा तेज रफ्तार सांची दूध के वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। वह सड़क पर ही गिर गए। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत पीपुल्स अस्पताल में एडमिट कराया। थोड़ी देर तक चले इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
तेज रफ्तार में था वाहन
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का चालक तेज रफ्तार में था। छोटे लाल ट्रैफिक मैनेज कर रहे थे। रविवार को सड़क में हैवी ट्रैफिक नहीं था। ऐसे में वाहन तेज रफ्तार से गुजर रहे थे। इसी बीच, ट्रैफिक संभालते हुए छोटेलाल सड़क के उस तरफ जाने लगे, तभी सांची दूध वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया।
Source link