ट्रैफिक व्यवस्था परखने सड़क पर उतरे एसपी: रतलाम में बाजार क्षेत्र में पैदल निकले एसपी अभिषेक तिवारी, बुधवार रात पुलिस अधिकारियों के साथ जांची ट्रैफिक व्यवस्था

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • SP Abhishek Tiwari Went Out On Foot In The Market Area In Ratlam, Checked Traffic Arrangements With Police Officers On Wednesday Night

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

दीपावली के त्यौहार पर बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए एसपी अभिषेक तिवारी खुद बाजार क्षेत्र के पैदल भ्रमण पर निकले। शुक्रवार रात पुलिस अधिकारियों के साथ बाजार में पैदल पहुंचे एसपी ने आम लोगों से निर्धारित जगह पर वाहनों की पार्किंग करने और नो व्हीकल जोन का पालन करने की अपील की है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी एसपी ने सभी चेकिंग पॉइंट और चीता टीमों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी अभिषेक तिवारी नई स्थानीय दुकानदारों और लोगों से भी चर्चा कर ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करने की बात कही। एसपी के निरीक्षण के दौरान डीएसपी ट्रैफिक पुलिस और माणक चौक थाना प्रभारी भी मौजूद रहे ।

दरअसल दीपावली के त्योहार पर भीड़ को देखते हुए प्रमुख बाजारों में रतलाम पुलिस ने कई क्षेत्र को नो व्हीकल जोन कर दिया है। वहीं, कई क्षेत्रों में चार पहिया और यात्री वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण के लिए एसपी अभिषेक तिवारी शुक्रवार रात पैदल निरीक्षण करने बाजार क्षेत्र में पहुंचे। एसपी अभिषेक तिवारी ने माणकचौक, डालू मोदी बाजार, नोलाई पूरा सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंच कर निरीक्षण किया। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को भीड़ बढ़ने पर पहले से ही वाहन निर्धारित पार्किंग पर रोकने के निर्देश दिए। वहीं, भीड़ कम होने पर व्यवस्था में ढील देने के लिए भी निर्देशित किया। ट्रैफिक व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी एसपी ने बाजार क्षेत्र में चेकिंग पॉइट​​​​​​​ बनाए जाने , सिविल ड्रेस में पुलिस जवानों की तैनाती किए जाने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button