ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत, 2 घायल: मुलताई के ग्राम जावरा के पास की घटना, गेहूं बुवाई करने जा रहा था किसान

[ad_1]
मुलताई6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

गेहूं की बुवाई करने खेत जाते समय रास्ते में टैक्टर पलट गया। जिससे एक की किसान की मौके पर मौत हो गई, वही दो घायल हो गए। सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जावरा के पास रौंधा से नागझिरी मार्ग पर टैक्टर के पलटने से तीन युवक दब गए। दबे युवकों को ग्रामीणों की मदद से निकालने का काफी प्रयास किया।
तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी बुलाई जेसीबी की सहायता से दबे युवकों को बाहर निकाला गया। ट्रैक्टर के नीचे तीन युवकों में से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दो युवक को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। बाहर निकालने के बाद पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेज दिया।
थाने के एसआई धनसिंग सलामे से मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक रौंधा के निवासी है। गेहूं की बुवाई करने खेत जाते समय टैक्टर पलट गया। जिसमें दबने से घिसा पुत्र बिसाराम (22 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। अर्जुन पुत्र कल्लू सरयाम (33 वर्ष), गजानंद पुत्र करण सिंग (13 वर्ष) घायल थे। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
Source link