ट्रैक्टर चोरी करने के तीन आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – ट्रैक्टर चोरी कर उसके पार्ट्स , इंजन एवं अन्य सामान को अलग-अलग करते हुये बिक्री करने के खरीददार सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस 09 जनवरी को प्रार्थी घनश्याम वर्मा निवासी ग्राम वटगन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह अपने महिंद्रा ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 06 जीई 1473 को 06 जनवरी की शाम पांच बजे अपने घर के सामने नीम के पेड़ के नीचे खड़ी किया था , फिर 07 जनवरी को सुबह देखा तो उस उक्त ट्रैक्टर वहां पर नहीं था। ट्रैक्टर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्रमांक 12/2025 धारा 303(3) , 317, 238 , 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना पलारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी नारायण पटेल एवं ईश्वर साहू को हिरासत में लिया गया , जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त ट्रैक्टर के पार्टस अलग-अलग कर धरसीवा के कबाड़ी दुकान एवं एक अन्य आरोपी अवध राम नारंग के पास बिक्री करना बताया गया।
प्रकरण में आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल सीजी 05 – 4605 , ट्रैक्टर का इंजन , अन्य पाना , पेंचिस , ट्रैक्टर के पार्ट्स एवं ट्रैक्टर बॉडी कवर कुल कीमती 4,00,000 रूपये बरामद किया गया है। प्रकरण में आरोपी नारायण पटेल , ईश्वर साहू एवं अवध राम नारंग को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
नारायण पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम – वटगन , थाना – पलारी हाल निवासी गिरौध मांढर गडई मैदान शनिदेव चौक थाना धरसीवा जिला रायपुर , ईश्वर साहू उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम – वटगन , थाना – पलारी वर्तमान पता राम मंदिर चौक फुलहर चौक रायपुर थाना तेलीबांधा जिला रायपुर और अवध राम नारंग उम्र 61 वर्ष निवासी रावाभाटा प्रेम नगर बंजारी ऑटो के बाजू रायपुर थाना – खमतराई , जिला – रायपुर (छत्तीसगढ़)