Chhattisgarh
CG Breaking : National Highway पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, मौके पर अधिकारी मौजूद
गरियाबंद, 02 दिसम्बर । जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आरही है. बता दें कि मिली जानकरी के अनुसार ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया है. मैनपुर कला और आसपास के ग्रामीण नेशनल हाईवे पर आंदोलन कर रहे है. बताया जा रहा है की पुल को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है. 3 साल से क्षतिग्रस्त पुल और सलप जलाशय बनाने की मांग ग्रामीणों के द्वारा की जा रहे थी.
मैनपुर -देवभोग के बीच एनएच 130c में इसकी वजह से लंबा ट्राफीक जाम लगा हुआ है. ग्रामीणों को समझने के लिए वह मौके पर एसडीएम एसडीओपी भी मौजूद हैं. टूटे पुल और जलाशय के विषय पर पहले भी कर चुके हैं आंदोलन।
Follow Us