Chhattisgarh

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत

बिलासपुर, 16 सितंबर। प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत गुरुवार को बिलासपुर में जिला पंचायत परिसर से गई। जिसमे अधिकारियों और जनप्रतिनिधि ने केवल झाड़ू लगाकर इस अभियान की औपचारिकता को पूरा किया।

बिलासपुर जिला पंचायत सीईओ जयश्री जैन और अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने परिसर में झाड़ू लगाकर इस अभियान की सांकेतिक शुरुआत की। हालांकि नज़ारा ऐसा था कि कर्मचारियों ने ही इस कचरे को उठाया और फेंका। इस दौरान कर्मचारियों के हाथ पर गलब्स तक मौजूद नहीं था।

वहीं सीईओ व अध्यक्ष बाकायदा ग्लब्स पहनकर झाड़ू लगाने के प्रदर्शन में शामिल थे। बता दें इस अभियान के तहत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा । इसको लेकर ही जिला पंचायत परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ भी ली। साथ ही हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रथ को रवाना किया गया। सीईओ जय श्री जैन ने दावा किया यह स्वच्छता रथ जिले की सभी पंचायतों में भ्रमण कर स्वच्छता का संदेश देगा और इसके प्रति लोगों को जागरूक भी करेगा।

Related Articles

Back to top button