ट्रेन से टकराकर बुजुर्ग घायल: लालबाग रेलवे क्रासिंग पर पटरी क्रास करते समय हुआ हादसा, अस्पताल में चल रहा इलाज

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • The Accident Happened While Crossing The Track At Lalbagh Railway Crossing, Treatment Is Going On In The Hospital

छिंदवाड़ा5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा के लालबाग रेलवे क्रासिंग के पास उस समय हडक़ंप मच गया जब अचानक पेंचव्हेली ट्रेन से पटरी क्रास करने के दौरान एक बुजुर्ग टकराकर घायल हो गए जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल आज पेंचव्हेली ट्रेन जब लालबाग क्रासिंग से गुजरी तभी लालबाग में रहने वाले मगनलाल वसूले पटरी क्रास करते समय ट्रेन से टकरा गए जिन्हे स्थानीय लोगों ने तत्काल अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट कराया गया है।

उनके परिजनों की माने तो मगनलाल को कान में कम सुनाई देता है, वहीं उन्हे आंखों की भी प्राबलम है इसलिए यह हादसा हो गया फिलहाल बुजुर्ग का अस्पताल में इलाज जारी है, वहीं पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

लोगों ने दिखाई मानवता

ट्रेन से टकराकर घायल हुए बुजुर्ग को तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया वहीं उनके परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई, समय रहते अस्पताल पहुंचने पर बुुजुर्ग का उपचार शुरू हो गया, वहीं उनकी हालत खतरे से बाहर है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button