ट्रेन में फंसे यात्री की कॉन्स्टेबल ने बचाई जान, VIDEO: उज्जैन में ट्रेन में चढ़ते समय बुजुर्ग फिसलकर गिरा, जवान ने दौड़कर खींच लिया

[ad_1]
उज्जैन6 घंटे पहले
उज्जैन के पास नागदा स्टेशन से दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें बुजुर्ग चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश करता है। वह ट्रेन में चढ़ पाता, उससे पहले फिसलकर ट्रेन के साथ घसीटता चला जाता है। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान ने बहादुरी दिखाते हुए दौड़ लगा दी। बुजुर्ग को ट्रेन से खींच लिया। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है।
घटना 10 अक्टूर की है। यहां ट्रेन संख्या 19037 का घटनाक्रम सामने आया है जिसमें रेलवे सुरक्षा बल के जवान विशाल कुमार की मुस्तैदी के कारण उज्जैन निवासी यात्री शांतिलाल की जान बच गई। दरअसल, बुजुर्ग शांतिलाल अवध एक्सप्रेस ट्रेन से राजस्थान भवानी मंडी की ओर जा रहा था।
इसी दौरान नागदा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सुबह 9.00 बजे बुजुर्ग ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान पैर फिसल गया। वो ट्रेन के साथ उलझ गया। प्लेटफाॅर्म पर घसीटता हुआ जाते देख मौके पर मुस्तैद कॉन्स्टेबल विशाल कुमार ने ट्रेन के साथ तेजी से दौड़ लगा दी। जवान ने जान जोखिम में डाल कर बुजुर्ग को ट्रेन व प्लेटफॉर्म के गेप में से बाहर खींचकर जान बचा ली। इस दौरान जवान भी गिर गया।
घटना का सीसीटीवी सामने आया
पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। यात्री को घुटनों व कमर में रगड़ लगी थी, जिसे इलाज के बाद समझाइश देकर रवाना कर दिया गया।
Source link