ट्रेन में पूर्व सैनिक की पिटाई: पेंट्रीकार कर्मचारियों से हुआ विवाद, सैनिक अस्पताल में भर्ती, जीआरपी जांच में जुटी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Controversy With Pantrycar Employees, Admitted To Military Hospital, GRP Engaged In Investigation

बैतूल9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में आज देर शाम आर्मी के एक रिटायर्ड जवान की पैंट्री कार के कर्मचारियों ने पिटाई कर दी। पूर्व आर्मी जवान को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां उसका इलाज किया जा रहा है। जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है इस विवाद के कारण स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 25 मिनट देरी से चल रही है ।जीआरपी ने घायल सेना के जवान और बैंक मैनेजर को बैतूल में उतार लिया है ।

जीआरपी पुलिस के जांच अधिकारी एनएस ठाकुर ने बताया कि दिल्ली से विशाखापट्टनम की यात्रा कर रहे कोल्हापुर निवासी विकास नायिक का पैंट्री कार के कर्मचारियों से विवाद हो गया था । बताया जा रहा है कि विकास नाईक साइड की बर्थ पर दूसरी की सीट की गैलरी से रास्ता को रोककर पर बैठा हुआ था। वह पैट्रीकार के कर्मचारियों को आने जाने से भी रोक रहा था। उसे समझाने गए पेंट्रीकार मैनेजर हरवेश श्रीवास से उसका विवाद हो गया। जिसके बाद हुई मारपीट में विकास नाईक घायल हो गया है। जिसे बैतूल रेलवे स्टेशन पर उतारकर जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

इस मामले में पूछताछ के लिए पैंट्रीकार मैनेजर हर्वेश श्रीवास को भी बेतूल उतार लिया गया है। जबकि कोच में यात्रा कर रहे 14 जमाती में से कुछ लोगों को भी पूछताछ के लिए बैतूल रेलवे स्टेशन पर उतारा गया है । जीआरपी के मुताबिक हालाकि उनका विवाद से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने बताया कि इस विवाद के चलते स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस क्रमांक 12804 करीब 25 मिनट देरी से चल रही है। फिलहाल इस मामले में कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस विकास नाईक के बयान दर्ज कर रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button