Chhattisgarh
सीआरपीएफ के जवानों ने 2 मरीजों को बाइक एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया

बीजापुर, 8 अक्टूबर। जिले के नक्सल प्रभावित बासागुड़ा थाना क्षेत्र के सारकेगुड़ा में सीआरपीएफ 168 बटालियन के जवानों ने शनिवार को सर्चिंग गस्त के दौरान मलेरिया जैसे लक्षणों से पीड़ित दो गंभीर मरीज पूनम सन्ति और पदमराम विगत चार दिनों से खाना भी नही खा पा रहे थे। जिसे परिवार वालो द्वारा झोला छाप डॉक्टरों से इलाज करवाया जा रहा था, जिससे हालत और बिगड़ चुकी थी। जवानों ने बाइक एम्बुलेंस की व्यवस्था कर बासागुड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां अब दोनों का उपचार जारी है।

Follow Us