खंडवा से टेमगांव जा रही यात्री बस पलटी: स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा, घायल महिला ने कहा- फोन पर बात कर रहा था ड्राइवर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • Due To Steering Failure, She Went To The Field And Overturned, Serious Injury To The Woman

हरदा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे खंडवा से टेमागांव की ओर जा रही निजी यात्री बस स्टेयरिंग फेल होने से सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गई। जिसमें महिला को चोट लगी है। ग्रामीणों की मदद से महिला सहित अन्य घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

नर्मदापुर-खंडवा स्टेट हाईवे पर काकरिया के बस स्टैंड के आगे बनी हुई पुलिया के पास खंडवा से हरदा की ओर आ रही एक निजी यात्री बस पलट गई। बस में करीब 17 सवारियां सवार थी। जिसमें एक महिला को चोट आई वही कुछ अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई है। घायलों को ग्रामीणों ने वाहनों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार खंडवा से टेमागांव जाने वाली बस क्रमांक एमएच 31CQ7077 जा रही थी। लेकिन बीच रास्ते में बस का स्टेयरिंग फेल होने की वजह से पलट गई।

घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे घटना स्थल पर पहुचे है।उन्होंने बताया की किसी भी यात्री को ज्यादा चोट नही आई है। पुलिस एंबुलेंस तथा डायल 100 मौके पर पहुंची,ग्रामीणों की मदद से सभी सवारियों को बाहर निकाला गया।

मोबाइल पर बात कर रहा था ड्राइवर

तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे ने बताया कि बस दुर्घटना में घायल मीरा बाई से जिला अस्पताल में जाकर कथन लिए। जिसमें उसने बस ड्राइवर के बस को तेज गति से चलाने और मोबाइल पर बात करने की बात बताई। जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

महिला का कहना कि बस में करीब 25 यात्री सवार थे। तहसीलदार ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाया है। वाहन चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अन्य घायल अपनी सुविधानुसार अन्य निजी अस्पताल में उपचार करवा रहे है। सभी घायलों को आर्थिक सहायता और बस चालक और मालिक पर कार्रवाई के लिए प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button